बारिश ख़त्म होने के बाद भी टाटानगर शेड से टपक रहा पानी,यात्री हो रहे परेशान
जमशेदपुर। । मॉडल स्टेशन के रूप में टाटानगर स्टेशन की पोल खोल दी है बारिश ने। बारिश बंद हुए 12 घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड से पानी टपक रहा है। शेड से पानी गिरने पर यात्रियों को प्लेटफार्म में आने -जाने में दिक्कत हो रही है जबकि कर्मचारी लगातार सफाई में जुटे हैं ताकि कोई भी यात्री फिसल कर गिर न जाये । जानकार बताते हैं की स्टेशन शेड की समय से सफाई नहीं होने के कारण पाइप जाम हो गया है। जिससे शेड का पानी नाली के रास्ते बहने के बजाय प्लेटफार्म पर गिर रहा है। इधर दक्षिण पूर्व जोन के मॉडल स्टेशन टाटानगर के प्लेटफार्म की स्थिति देखकर यात्री आश्चर्यचकित है क्योंकि स्वच्छता और यात्री सुविधा के कारण कई बार टाटानगर को अवार्ड मिला है।