चाकुलिया में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भी नहीं थम रही बकरी चोरी की घटना, अब बड़ाम से दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ा



जमशेदपुर : चाकुलिया में बकरी चोरी की घटना में जहां दो आरोपियों को पकड़कर लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था वहीं घटना से सीख लेने के बावजूद फिर बोड़ाम से बकरी की चोरी करते हुए दो लोगों को गांव के लोगों ने पड़क लिया. घटना के बाद लोगों ने आरोपियों के साथ मारपीट तो नहीं की, लेकिन पुलिस के सुपुर्द जरूर कर दिया. वहां के लोगों को जागरूक हो जाने के कारण खुद से सजा नहीं दी और कानून के हवाले कर दिया.
कल देर रात बोड़ाम के बोंटा गांव में बकरी चोरी करने के लिए दो बाइक पर सवार होकर चार लोग पहुंचे हुए थे. इस बीच एक बाइक पर सवार दो लोग फरार होने में सफल रहे जबकि अन्य दो को धर-दबोचा गया. इसमें से एक नाबालिग भी शामिल है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चोरों ने बाबूलाल मरांडी के घर में घुसकर दो बकरियों की चोरी की थी. इसके बाद महतो टोला के गुरुचरण महतो के घर से भी दो बकरी की चोरी की गई थी. इस बीच लोगों ने दोनों को बकरी के साथ रंगेहाथ पड़ लिया.

