जग्गनाथपुर रंकुनी खेल मैदान पर रोजगार मेला का किया गया आयोजन.

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत जग्गनाथपुर के रंकुनी खेल मैदान पर बुधवार को टाटा स्टील ग्रामीण डेवलपमेंट सोसायटी की और से शंखअनिल बासु व मुखिया सुधीर सिंह ने उपस्थित दर्जनों युवाओं को रोजगार मेला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुखिया सिंह ने बताया 25 फरवरी को जमशेदपुर के बर्मामाइंस में टाटा स्टील की ओर से इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, चयनित युवाओं को टाटा स्टील की तरफ से नौकरी के लिए जमशेदपुर और भारत के विभिन्न में जगह में शिक्षा के मुताबिक भेजा जाएगा। मुखिया श्री सिंह ने आगे बताया कि बरसोल क्षेत्र के कोई भी बेरोजगार अभ्यर्थी ऊक्त इंटरव्यू में भाग लेने के लिए जाना चाहता है तो उनसे संपर्क करके जानकारी ले सकता है। बताया गया कि शिक्षा के आधार पर इंटरव्यू लेकर नौकरी का अवसर दिया जाएगा। बुधवार को क्षेत्र के 20 अभ्यर्थियों ने आवेदन टाटा स्टील के शंखअनिल बासु के पास जमा दिए। इस अबसर पर श्री बासु ने बताया कि बेरोजगार और शिक्षित युवाओ को रोजगार पाने का मौका दिया जायेगा।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

You may have missed