एकता विकास मंच ने महामहिम राष्ट्रपति से झारखंड के मिन्यूसिपल कारपोरेशन के एकल पद आरक्षित नहीं करने कि की मांग

0
Advertisements

जमशेदपुर : एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्र ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल से झारखंड के मिन्यूसिपल कारपोरेशन के एकल पद नगर निगम मे महापौर, नगर परिषद में अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पद आरक्षित नहीं करने की मांग की है। एकल पद आरक्षित होने से अन्य वर्ग के लोग अपने अधिकार से वंचित रह जाएंगे। झारखंड के निर्माण एवं विकास में झारखंड में निवास करने वाले सभी वर्ग के लोगों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और भागीदारी निभाई है । सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में अमन चैन शांति से निवास करते आ रहे हैं। ऐसे में एकल पद आरक्षित होने से झारखंड में निवास करने वाले सभी अन्य वर्गों के लोगों के साथ अन्याय, भेदभाव , एवं अधिकारों का हनन होगा। झारखंड अलग होने में झारखंड में निवास करने वाले सभी लोगों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है । अलग झारखंड निर्माण में निवास करने वाले सभी धर्म जाति वर्ग के लोगों के समान्य पूर्ण भागीदारी रही है। ऐसे में झारखंड के मिन्यूसिपल कारपोरेशन के एकल पद आरक्षित होने से झारखंड में निवास करने वाले अन्य वर्गों के साथ अन्याय होगा । झारखंड में उठे राजनीतिक हालात और विवाद से माननीय राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखकर एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्र ने मांग किया है कि झारखंड के मिन्यूसिपल कारपोरेशन के एकल पद आरक्षित न कर झारखंड में निवास करने वाले सभी वर्ग के लोगों के विकास और अधिकार की सुरक्षा की जाए ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed