करीम सिटी कॉलेज एवं टाटा स्टील के सहयोग से ई-कचरे को पुनर्चक्रण करने हेतु ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन किया गया.

Advertisements

हर साल करीब 50 मिलियन टन की ई-वेस्ट पैदा हो रहा, भविष्य में यह एक बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है.

Advertisements

जमशेदपुर :  करीम सिटी कॉलेज एवं  टाटा स्टील ‘ हुलादेक ‘ के संयुक्त तंतधवान में करीम सिटी कॉलेज परिसर में  ई-कचरे का सफलतापूर्वक संग्रह और पुनर्चक्रण करने हेतु ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, द्वारा किया गया. इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. आलेय अली, सईद साजिद  परवैज, डॉ इब्राहिम, डॉ, फिरोज इब्राहिम, डॉ सैफुल्लाह अंसारी, डॉ अफताब आलम अंसारी,

हुल्लाडेक कलेक्शन पॉइंट ईजेक्टीव अपेक्षा शर्मा एवं हुल्लाडेक टीम लीडर ऑफ़ जमशेदपुर यूनिट अर्जुन कुमार गिल्ल, द्वारा रिबन काटकर एवं ई-वेस्ट बिन में ई-कचरा डालकर किया गया। डॉ. मोहम्मद रेयाज ने स्वयंसेवक को प्रोत्साहित किया साथ ही कहा की जैसे-जैसे हमारी जनसँख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे हमारी जरूरतें और टेक्नोलॉजी भी बढ़ते जा रही है, जिसके चलते ई-वेस्ट की मात्रा भी बढ़ती जा रही है। हर साल करीब 50 मिलियन टन की ई-वेस्ट पैदा हो रही है, जिन्हें की अगर सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया तब भविष्य में यह एक बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है, जिससे बचने के लिए हमें अभी से लड़ना होगा।

इस समारोह में स्वयंसेवक निखिल, अरुनव, प्रियंका, सलोनी, स्वीटी तन्तुबाई, गोपाल शाह, हर्षित अग्रवाल, बिशाखा कुमारी, जागृति बहल,शिवानी, प्रियंका, अत्रि, हर्ष, सुशीला, रुबीना, फरहान मौजूद रहे।

See also  गीता थिएटर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शहर के 15 युवाओ को उल्लेखनीय कार्य हेतु जमशेदपुर युवा रत्न सम्मान प्रदान

You may have missed