आंधी तूफान के कारण कई जगह तार टूट गए,कई जगहों में पेड़ गिर गए, साथ ही कई जगह जंफर में आ गया फाल्ट

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बहरागोड़ा प्रखंड में शुक्रवार देर शाम को व शनिवार दोपहर में आई आंधी तूफान के कारण कई जगह तार टूट गए,कई जगहों में पेड़ गिर गए, साथ ही कई जगह जंफर में फाल्ट आ गया. ऐसे में ग्रामीण इलाके की विद्युत आपूर्ति देररात तक बाधित रही. बिजली गुल होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा.
शनिवार को दिनभर भीषण गर्मी के बाद शाम चार बजे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. तेज हवाओं के साथ चली धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बिजली विभाग की ओर से आंधी तूफान के कारण कई उपकेन्द्रों से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई. लेकिन,आंधी के कारण कई जगह तारों पर पेड़ गिर गए. इसके साथ ही जंफर आदि में भी फाल्ट आ गया. फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. देरशाम तक लोगों को अंधेरे में भी समय गुजारने पर मजबूर होना पड़ा.बिजली गुल होने से पानी भी समस्या दिखाई दिया. देररात तक गॉव की विद्युत आपूर्ति बाधित थी. जिसके चलते पारुलिया,कुमारडूबी,जगन्नाथपुर ,जंझिया, जयपुरा, सांडरा, बेनाशोली , दुदकुंडी, ब्रामनकुंडी, गोपालपुर, सुरमुहि ,दरिशील, आदि गॉव में अंधेरा पसरा रहा. जग्गनाथपुर पावरहाउस से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवाएं चलने से कई जगह तार टूटने के साथ ही जंफर में फाल्ट की सूचना मिली है. जोर बिजली चमकने के कारण कई जगह डिस पंचार हो गई है. कर्मचारियों को मौके पर भेजकर तार व जंफर में तकनीकी फाल्ट ठीक करने के लिए लगा दिया गया है. देररात तक विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाएगी.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed