रास्ते के विवाद के कारण आया बस्ती वासियों को नोटिस।

Advertisements
Advertisements


सरायकेला खरसावां:- सरायकेला खरसावां के गम्हरिया अंचल के आदित्यपुर थाना अंतर्गत जमालपुर मौजा के जमालपुर सतवाहिनी के बस्ती वासियों में अखिलेश तिवारी के प्रति काफी नाराजगी हैl बस्ती वासियों का कहना है कि अखिलेश तिवारी नहीं ग्रामीणों का रास्ता बंद करते नहीं मारपीट करते नहीं सर फटता और ना ही मामला थाना जाता। मामला थाना गया दोनों तरफ से केस हुआ जिसके कारण मापी हुआ और सारे लोगों को नोटिस मिलने की और घर तोड़ने की बातें कही जा रही हैl बस्ती वासियों में अखिलेश तिवारी के खिलाफ काफी आक्रोश है क्यों कि बस्ती वासियों का मानना है कि इन्हीं के रास्ता घेरने और मारपीट करने के कारण मामला थाना गया और मापी हुआ है। जिसके कारण नोटिस , और सभी के घरों को तोड़ने की बातें कहा जा रहा है। रास्ते को लेकर मारपीट होने के बाद दोनों तरफ से थाना में लिखित शिकायत किया गया है। वही संवाददाता को थाना द्वारा बताया गया कि मामला दोनों तरफ से दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगीl

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर: बर्मामाइंस में चापड़ से हमला, सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

You may have missed