बिष्टुपुर स्थित विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद करने की घोषणा से कॉलेज की शिक्षिकाएं रोजगार की गुहार लेकर उपायुक्त के पास पहुंची उनसे वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्य से मुक्त नही करने की मांग की है
जमशेदपुर : यूनिवर्सिटी द्वारा जमशेदपुर वुमेन्स कॉलेज में इंटर की कक्षा बंद करने की घोषणा के बाद कॉलेज की 36 शिक्षिकाओ के बीच बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है इन शिक्षिकाओ का कहना है कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से वह कहां जाएंगी। अब उनको कहा गया है कि अपना इंतजाम कर लें। ऐसे में उन्हें कहां नौकरी मिलेगी। टीचर्स का कहना है कि जब अन्य जगह इंटर की पढ़ाई हो सकती है तो फिर विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती। उनकी मांग है कि विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखी जाए। गौरतलब है कि विमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है और इसके बाद अब यहां इंटर की पढ़ाई बंद करने की बात शुरू हो गई है। इंटर में छात्राओं का प्रवेश भी नहीं लिया जा रहा है।अपनी गुहार को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची शिक्षिकाओ ने अपनी रोजगार की रक्षा को लेकर गुहार लगाई है