Mgm थाना क्षेत्र से लापता 28 वर्षीय युवक की 10 दिन बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने से उसके माता-पिता एसएसपी से गुहार लगाने पहुंचे।

Advertisements

जमशेदपुर:-  Mgm थाना क्षेत्र के मधुसूदन पुष्पांजलि कंपलेक्स ए ब्लॉक के रहने वाले राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के 28 वर्ष पुत्र राहुल श्रीवास्तव 1 अगस्त को चांडिल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। राहुल श्रीवास्तव की मां कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि उसका पुत्र ओला में काम करता है जिस वजह से अक्सर ग्राहक को लेकर आना-जाना करता था 1 अगस्त को भी उसने भाड़ा लेकर चांडिल जाने के बाद कही जिसके 1 घंटे बाद उसने वहां से एक फोटो भेजा और उसके बाद से वह लापता हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा इस बारे में परिवार वालों ने ओला कंपनी से बात की तो वहां से जानकारी मिली कि 1 तारीख को किसी प्रकार का आर्डर उसे नहीं दिया गया है वह निजी तौर पर भाड़ा लेकर गया होगा इसकी जानकारी परिवार वालों ने 3 अगस्त को mgm थाना में देते हुए शिकायत दर्ज कराई लेकिन 10 दिन बीत गए उसकी कोई खोज खबर नहीं पाई है जिसके बाद परिवार वाले अनहोनी की आशंका जताते हुए एसएसपी से पुत्र को खोज निकालने के लिए मां ने गुहार लगाई है।उन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से भी शहरवासियों से आग्रह की है की किसी को भी उसके पुत्र की जानकारी मिले तो दे 620475 8275 पर सूचना देने की कृपा करें।

Advertisements

You may have missed