यशोदानगर में आर्थिक तंगी के अभाव में हाई टेंशन तार से झुलसे राम भक्तों का ईलाज में हो रही परेशानी


जमशेदपुर । गोविंदपुर के यशोदानगर में रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दौरान 7 अप्रैल को हाई टेंशन तार से 5 लोग झुलस गए थे. इसमें से संजय सिंह की हालत घटना के दिन से ही बिगड़ी हुई है और उनका ईलाज टीएमएच में चल रहा है. अब बिरजू प्रसाद उर्फ विजय प्रसाद की हालत भी बिगड़ गई है. टाटा मोटर्स अस्पाल से उन्हें आज टीएमएच रेफर कर दिया गया है. अब ईलाज के लिए उनके परिवार के लोगों के पास रुपये नहीं हैं. उनके लिए आर्थिक तंगी बड़ा रोड़ा बना हुआ है. ऐसे में उनकी सुधि न तो सांसद और विधायक ने ली है और न ही भाजपा के कोई जिला अध्यक्ष या वरीय पदाधिकारी ही पहुंचे हैं.


बिरजू प्रसाद की बात करें तो अबतक ईलाज में 42 हजार रुपये तक खर्च हो चुका है. जो भी रुपये घर में था परिवार के लोग उसे लगा चुके हैं. अब उनके पास बिरजू को टीएमएच लेकर जाने के लिए भी पैसा नहीं है. ऐसे में उनका क्या होगा और ईलाज कैसे होगा. परिजनों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है. वहीं दूसरी ओर परिजन मदद की गुहार भी लगा रहे हैं.
बिरजू के बारे में बताया गया कि वे कोर्ट में प्राइवेट से वकील का सहायक के रूप में काम करते हैं. उसके उनका घर-परिवार किसी तरह से चलता था. घर में जमा पूंजी नहीं होने के कारण अब उनका ईलाज कराने में परेशानी हो रही है. घटना के बाद एक दिन टाटा मोटर्स अस्पताल में भाजपा के पूर्व नेता बिमल बैठा पहुंचे हुए थे. इसके अलावा कोई भी नेता किसी भी रामभक्तों को देखने के लिए नहीं पहुंचा था. 7 अप्रैल को यशोदानगर से रामनवमी का जुलूस निकालते समय ही बड़ा झंडा हाई टेंशन तार को छू गया था. घटना में कुल 5 लोग झुलस गए थे.
