बेटे से विवाद के कारण माँ ने पिया कीटनाशक, तबीयत बिगड़ी
Advertisements
जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के बासाडीहा गांव की जोबारानी सिंह (48 वर्ष) ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. कीटनाशक पीने के कारण जोबारानी सिंह की तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार जोबारानी सिंह और उसके पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस कारण गुस्से में जोबारानी सिंह ने घर में रखे कीटनाशक को पी लिया.
Advertisements