Advertisements

कपाली । कपाली के तमुलिया मुख्य सड़क पर कार की टायर फटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. चालक का नाम मो. निजाम था और वह मिल्लतनगर शाही कॉलोनी का रहने वाला था. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को घंटों बाद मिली थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस कोभी दी गई थी. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और निजाम के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisements

निजाम के बारे में बताया जा रहा है कि उसका भरा-पूरा परिवार है. वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घटना के समय कार तेज रफ्तार होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा था. ऐसे में टायर फटते ही कार कई बार पल्टी भी मार गई थी. घटना के समय कार पर अन्य तीन युवक भी सवार थे, जिन्हें भी काफी चोटें आई है सभी का ईलाज अस्पताल में चल रहा है.

See also  कार की ठोकर से टाटा स्टील का कर्मचारी घायल, हालत गंभीर

Thanks for your Feedback!

You may have missed