गर्मियों में जरूर पीएं सत्तू का शरबत, पूरे दिन रहेंगे एनर्जी से भरपूर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- गर्मियों में सत्तू का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका शरबत पीने से लू की मार से बचने में भी काफी मदद मिलती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए गर्मी के मौसम में सत्तू का शरबत जरूर पीएं। इसे बनाना बेहद आसान होता है। आइए जानें सत्तू का शरबत बनाने की एकदम आसान रेसिपी।

Advertisements

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

1 लीटर पानी

6 चम्मच पिसा हुआ गुड़

6 बड़े चम्मच काले चने का आटा (सत्तू)

3 चुटकी काला नमक

विधि :

दो अलग-अलग गिलासों में पानी डालें। प्रत्येक गिलास में 2 बड़े चम्मच सत्तू पाउडर डालें।

अब हर गिलास में 2 चम्मच गुड़ डालें।अच्छी तरह मिलाने के लिए एक स्टिरर का उपयोग करें।

अब बस प्रत्येक गिलास में एक चुटकी काला नमक डालें और अंतिम बार मिलाएं।

आपका प्रोटीन युक्त सत्तू पेय परोसने के लिए तैयार है।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

Thanks for your Feedback!

You may have missed