जमशेदपुर के डॉ संजय गिरी को पटना में मिलेगा राष्ट्रीय चिकित्सा सम्मान एवं सुपर हीरो अवार्ड , बॉलीवुड एक्टर सुनील सेठी करेंगे सम्मानित…

Advertisements

जमशेदपुर / पटना :- चिकित्सा के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के डॉ संजय गिरी को कल पटना के लेमन ट्री होटल में सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड चिकित्सा के साथ समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के वजह से दिया जाएगा। कार्यक्रम ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। यह सम्मान 21 मई को होने वाला था लेकिन कोविड के वजह से इस महीने आयोजित किया जा रहै है।ज्ञात हो कि डॉ संजय गिरी सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष भी है और पिछले कई सालों से लगातार जनसेवा की भावना से कार्य कर रहे है । चीन के बॉर्डर पर शहीद हो चुके बहरागोड़ा निवासी गणेश हांसदा की मूर्ति भी डॉ संजय गिरी द्वारा बनवाई गई है जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाना है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

You may have missed