डॉ संजय गीरि ने छह जिला टॉपर को किया सम्मानित, कहा- बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनें

0
Advertisements

चाकुलिया: चाकुलिया के आनंद मार्ग विद्यालय में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी उपस्थित थे। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में छह जिला टॉपर्स को सम्मानित किया। डॉ संजय गिरी ने कहा कि यह विद्यालय ग्रामीण इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। 2024 की मैट्रिक की परीक्षा में इस विद्यालय से जिला में छह टॉपर हुए हैं। इससे चाकुलिया का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनें।

Advertisements
Advertisements

बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। इस विद्यालय का छात्र अनूप टुडू मैट्रिक की परीक्षा में जिला टॉपर रहा। वहीं जिला में हिमांगशु महतो ने तीसरा, अर्जुन विजय मुर्मू पांचवां, बसंती सोरेन छठा और चंचल महतो तथा श्रद्धा बख्शी ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त किया है। इससे विद्यालय और शिक्षकों का अभिमान बढ़ा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय के सपने को साकार किया है। समारोह का संचालन तरुण बेरा ने किया। समारोह में डॉ संजय गिरी ने स्कूल के सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से डॉ संजय गिरी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुसेन मंडल,सुमन साव, अजीत महतो, सतीश चंद्र मुर्मू, नवीन कुमार महतो, प्रसेंजीत महतो, समेत अनेक अभिभावक उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed