उड़ीसा लेखक सहयोग समिति, कटक द्वारा डॉ बिनी सारंगी सम्मानित
बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- गत सोमवार को समिति के 43तम वार्षिक उत्सव में वाणी पीठ श्री रामचंद्र भवन में अनुष्ठित हुआ अध्यक्ष डॉक्टर गुरु प्रसाद मोहंती के अध्यक्षता में अनुष्ठित इस उत्सव के मुख्य अतिथि विशिष्ट कथाकार प्रोफेसर दास वेनुर, मुख्यवक्ता डॉ प्रतिभा महारथी योगदान का मां ,माटी और मातृभाषा के विकास और सम्मान लिए आह्वान किया । उत्सव में डॉ बिनी षड़ंगी को श्रेष्ठ कथाकार के रूप में डॉक्टर गुरु प्रसाद मोहंती श्रेष्ठ गल्पिक सम्मान प्रदान किया
उत्सव में बहुत सारे कवि, लेखक डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा ,प्रो.प्रभात मिश्र एडवोकेट चित्तरंजन मोहंती,ओडिशा साहित्य अकादमी के पूर्व सभापति हुसैन रवि गांधी, लक्ष्मी प्रिय मोहंती और बहुत सारे विशिष्ट लोग उपस्थित थे इस अवसर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार षड़ंगी ने समिति के अध्यक्ष तथा उत्कल सम्मेलनी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गुरु प्रसाद मोहंती को विच्छीनांचल में उड़िया भाषा की प्रचार में बुकेऔर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
समित के सचिव रघुनाथ महापात्र ने बार्षिक विवरणी पाठ करने के साथ सभी को धन्यवाद दिया।