स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप मे मनाने के लिए किये दर्जनों बैठक हुई तैयारी…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:–पूर्व मंत्री सहिस ने किया बोड़ाम, पटमदा, घोड़ाबँधा, एनएच 33, जुगसलाई, और परसुडीह मे बैठक तों कन्हैया सिँह ने किया बाग़बेडा और सुंदरनगर मे बैठक वही चंदगुप्त सिँह ने संभाली पूर्वी विधानसभा की कमान

Advertisements
Advertisements

आज दिनांक 20 जून को आजसू पार्टी द्वारा बिभिन्न जगहों पर आजसू पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर बैठक हुई।

बैठक मे सहिस ने बताया की पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता आवश्यक हैँ और आप अपने कार्य क्षेत्र मे पार्टी के नीति सिद्धांतों को जान जान तक पहुंचने का कार्य करेंगे, पार्टी ने युवाओ के कंधो पर एक जबावदेही तय कर दिया हैँ उसे पूरा करने का संकल्प लेना होगा तभी पार्टी की मजबूती प्रदान होंगी और पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के हाथों को मजबूती प्रदान होंगी।

बैठक मे चन्द्रगुप्त सिँह ने बताया की पार्टी चुनावी मूड मे हैँ और पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पार्टी मजबूती के साथ क्षेत्र के सभी युवाओ को एकजुट करना है पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत करना हैँ और हर थाना क्षेत्रो मे जन मुद्दों के साथ आंदोलन करना हैँ और पार्टी की मजबूती के लिए अनुशासित ढंग से युवाओं को चुनावी म्हाकुम्भ मे अग्रणी भूमिका निभाना हैँ

बैठक का नेतृत्व कर रहे कन्हैया सिँह ने बताया की युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही पार्टी सुप्रीमो ने हर विधानसभा मे 1हजार युवाओ के साथ सभी विधानसभा मे संकलपित होकर कार्य करेंगे इसके लिए पार्टी द्वारा निर्देशित प्रभारियों को दायित्व सौपा गया हैँ उन्हें ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा और आसन्न विधानसभा के चुनाव मे अपनी मजबूती के लिए अभी से ही कमर कस लीजिये और पार्टी के मूल विषयो के साथ कार्य करेंगे तभी केंद्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती मिलेगी।

See also  मोबाइल के विवाद में पंकज माझी की गोली मारकर हत्या

बिभिन्न बैठकों मे मुख्य रूप से सभी केंद्रीय नेतागण, सभी जिला के पदाधिकारीगण, सभी प्रखंडो के सभी पदाधिकारीगण, अनुसंगी इकई के सभी पदाधिकारीगण, मंडल के सभी पदाधिकारीगण समेत अन्य मौजूद रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed