मानगो में कुत्ते ने किया कई बच्चों पर हमला

0
Advertisements

जमशेदपुर । मानगो गोकुलनगर में आवारा कुत्तों का आतंक और भय से लोग सुरक्षित नहीं हैं. गोकुल नगर के समीप रहने वाले अभिषेक की आठ वर्षीय बेटी अनिश्री अपनी मां के साथ शुक्रवार की देर शाम ट्यूशन पढ़ने गोकुल नगर जा रही थी. गोकुलनगर में दो कुत्तों ने अनिश्री पर जानलेवा हमला कर दिया. अनिश्री गिर गई. कुत्ते लगातार हमला कर रहे थे. अनिश्री की मां बच्ची को मौत और जिंदगी से जूझते देखकर जोर-जोर से हल्ला करने लगी. आस-पड़ोस के लोग जुटे और कुत्ते के शिकंजे से अनिश्री को मुक्त कराया.

Advertisements

तबतक कुत्ते ने अनिश्री को कई जगह काट चुका था. आज सुबह बच्चों को विद्यालय छोड़ने जा रहे तीन लोगों पर कुत्तों ने फिर हमला कर दिया. मुश्किल से लोगों ने अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह अभिषेक के घर जाकर घायल बच्ची से मिलकर हाल जाना. गोकुल नगर में जाकर स्थानीय लोगों से मिलकर कुत्तों के आतंक के बारे में जानकारी लेते हुए मानगो नगर निगम में मामले की जानकारी देते हुए अभिलंब कार्रवाई करने की की मांग की.

विकास सिंह ने कहा कि मानगो नगर निगम का काम करने का सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. पूरा नगर निगम के कार्य प्रणाली लकवा ग्रस्त हो गया है. साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, पानी की सप्लाई, मच्छर का प्रकोप सहित नाली में भारी गंदगी का अंबार और जल जमाव से लोग परेशान हो गए हैं. लोगों को एकजुट करके डीसी कार्यालय पर धावा बोला जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed