डी0 बी0 एम0 एस0 कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोट्रेक्ट क्लब द्वारा, दिवाली मेला का आयोजन किया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: डी0 बी0 एम0 एस0 कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोट्रेक्ट क्लब द्वारा कॉलेज के प्रेक्षागृह में दिवाली मेला का आयोजन किया गया। मेले में मिट्टी के दिये, आकर्षक डिजाइन की मोमबŸिायाँ, रंगोली के विभिन्न प्रारूप व बनाने की सामग्रियाँ, तोरन, पटाखे की शक्लों वाली मिठाईयाँ और खाने पीने के स्टॉल लगे थे। मेले में एक लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया। मेला भ्रमन करने वाले विद्यार्थी एवं अभिभावक और डी0 बी0 एम0 एस0 के अन्य संस्थानों के शिक्षकबृन्द भी आये थे। मेला के आयोजन के साथ छात्रों के लिए दिया सजाओ प्रतियागिता, रंगोली और थाली सजाने की प्रतियोगिता भी आयोजीत हुई जिसके विजेता निम्नांकित हैं।

Advertisements
Advertisements

दिया प्रतियोगिता – प्रथम पुरस्कार – निशा कुमारी
द्वितीय पुरस्कार – शिला खालकों
थाली सजाओ प्रतियोगिता – प्रथम पुरस्कार – डी0 कोमल
द्वितीय पुरस्कार – शिखा शर्मा
रंगोली प्रतियोगिता – प्रथम पुरस्कार – प्रियांशु और काजल महतो
द्वितीय पुरस्कार – सुनिता गोप और सरस्वती मुंडा
तृतिय पुरस्कार – मोइत्री विश्वास और ष्वेता सरण
सांत्वना पुरस्कार – प्रिया कुमारी, प्रियंका, प्रियंका कुमारी एवं मोनिका
सुधांशु सरदार, सदफ, सरस्वती, मनीषा, सुमन, राजदा, परवीन, आयशा एवं अन्य ने हिस्सा लिया।

मेले का उद्घाटन डी0 बी0 एम0 एस0 कॉलेज के अध्यक्ष बी0चन्द्रशेखर के कर कमलों से संपन्न हुआ। उन्होने इस कार्यक्रम की काफी सराहणीय करते हुए कहा कि इससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा। इस अवसर पर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव श्रीमती उषा रामनाथन, श्रीमती गीता नटराजन और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ0 जूही समर्पिता व शिक्षकगण तथा कॉलेज के रोट्रेक्ट कल्ब के मोडरेटर अंजली गणेशन, अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, सचिव मिलन जोशी और अन्य सदस्य जिसमें आश्विनी, शिखा, अब्दुल, प्रेम, कोमल, काजल तथा अन्य सम्मिलित थे।
मेला के आयोजन का उद्देश्य देशी स्वनिर्मित व पर्यावरण सामग्रियों और मॉडल को बढ़ावा देना था।

You may have missed