Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पूर्वी सिंहभूम जिले का युवा चेतना शिविर गालूडीह के सार्बजनिक दुर्गा मंडप में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ । इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में जिला परिषद सदश्य श्री सुभाष सिंह,वार्ड मेंबर श्री कपिल देव शर्मा, पंचायत सचिव श्रीमती शीला गोप , गालूडीह के मुखिया सुश्री नेहा सिंह के साथ साथ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक श्री संतोष कुमार राय उपस्थित थे । शिविर में 11 प्रखंडों के 100 से ज्यादा युवा भाई-बहनों ने भाग लिया । शिविर का आयोजन प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ , गायत्री परिवार झारखण्ड के आवाहन पर गालूडीह युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया । गायत्री परिवार झारखंड के द्वारा प्रदेश के सभी 24 जिलों में युवा चेतना शिविर लगाया जा रहा है । अभीतक 15 जिलों का युवा चेतना शिविर सम्पन्न हो चुका है । कार्यक्रम का संचालन बहन कमलेश ठाकुर ने किया । शिविर में वक्ता के रूप में श्री रवि शंकर नेवार,श्री दीपक कुमार शर्मा, डॉ पुष्कर वाला , श्री संतोष महतो और श्री आर पी शर्मा जी अपना बिषय अनुसार प्रस्तुति दिये । कार्यक्रम का समापन पौधा रोपण के संकल्प के साथ हुआ । अंत में दुर्गाबाड़ी परिसर में सभी सम्मानित अतिथियों ने एक-एक पौधा लगा कर सभी का आभार ब्यक्त किया । शिविर के आयोजन का सारा श्रेय गालूडीह के श्री शंकर साव और उनके टीम के कार्यकर्ताओं को दिया गया ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed