आदित्यपुर थाना के पुराने भवन में शिफ्ट होगा जिला ट्रैफिक थाना, एसपी ने दी स्वीकृति
आदित्यपुर:- सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना को नया भवन मिलने के बाद अब पुराने भवन को जिला ट्रैफिक थाना बना दिया गया है। इस बात की पुष्टि सोमवार को भवन का निरीक्षण करने पहुंचे ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस भवन में ट्रैफिक थाना संचालन की स्वीकृति मिली है। बताया कि जैसे ही आदित्यपुर थाना के सामान यहां से खाली होता है, उसके बाद भवन का रंगरोदन करवाने के उपरांत इसमें ट्रैफिक थाना शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना को नया भवन मिलने के बाद आदित्यपुर क्षेत्र के कई लोगो ने पुराने भवन में ट्रैफिक थाना को शिफ्ट करने की मांग की थी। इस आलोक में पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा गया था। मामले को लेकर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द इस भवन में ट्रैफिक थाना शिफ्ट करने की योजना है। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हो चुका है। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के द्वारा भी आदित्यपुर थाना में जिला ट्रैफिक थाना शिफ्ट करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया था।
2016 में गम्हरिया थाना भवन में शुरू हुआ था जिले का पहला यातायात थाना
वर्ष 2016 में गम्हरिया थाना भवन के एक कमरे से ट्रैफिक थाना की शुरुआत की गई थी। वर्तमान में ट्रैफिक के बढ़ते कार्य के चलते एकमात्र कमरे से थाना संचालन में कठिनाई आ रही थी। जिसे देखते हुए यातायात थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था।