विश्व (टीबी) क्षय रोग प्रति जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने किया जागरूक

Advertisements

जमशेदपुर:- गोलमुरी न्यू केबल टाउन में आई एच एम ओ झारखंड, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के नेतृत्व में विश्व (टीबी) क्षय रोग दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एसआरके कमलेश ने बताया कि क्षयरोग (टीबी) के लक्षण लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना, खांसी करने पर बलगम में थूक का आना, छाती में दर्द और सांस का फूलना, अचानक से वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना, शाम को बुखार का आना और ठंड लगना, रात में पसीना आना, भूख में कमी आना। बहुत ज्यादा फेफड़ों का इंफेक्शन होना। सांस लेने में तकलीफ। हमारा प्रयास था इस संक्रमण के बारे में सार्वजनिक जागरूकता से क्षय रोग जैसी बीमारियों को रोका जा सके क्षयरोग (टीबी) से बचाव टीबी के मरीज से कम-से-कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहें। टीबी के मरीज को मास्क पहनाने पर जोर दें। टीबी के मरीज किसी एक प्लास्टिक बैग में थूकें और उसमें फिनाइल डालकर अच्छी तरह बंदकर डस्टबिन में डाल दें। मौके पर मुख्य रूप से एसआरके कमलेश के साथ अंतरराष्ट्रीय वीरांगना गोलमुरी मंडल अध्यक्ष चित्रलेखा सिंह, नीतू सिंह ,सोनल सिंह ,खूबी सिंह, एकता चर्चरा , जानवी चौकसी, मेघा रनपरा, जीना बेहरा, पुष्पा सिन्हा ,सोनल एड्रेसरा ,रंजीता इत्यादि शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  रेल संपत्ति की सुरक्षा करने में असफल हो रही है आरपीएफ

You may have missed