रविन्द्र भवन साकची जमशेदपुर में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जिला स्तरीय समापन समारोह

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखण्ड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविन्द्र भवन साकची जमशेदपुर में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के जिला स्तरीय समापन समारोह में कृषि विभाग के योजनान्तर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं पंपसेट का वितरण किया गया।इस अवसर पर मंचासीन मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश ठाकुर, माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार के हाथों किसानों को संकेतिक किसान क्रेडिट कार्ड एवं पंपसेट का वितरण किया गया। कृषि विभाग के योजनान्तर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड के प्रदीप महतो, सुर्यदेव भुमिज एवं द्रोपदी भुमिज को कुल 1,95,000 रू का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया सुंदरनगर शाखा द्वारा प्रदान किया गया है, वहीं आत्मा के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अन्तर्गत पटमदा प्रखण्ड के परमेश्वर मांडी, जागरान पाल एवं जमशेदपुर प्रखण्ड के धीरेन सोरेन को 50 प्रतिशत अनुदान पर कुल 59,850 रू0 मूल्य का पंपसेट प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  टेल्को के जेम्को बस स्टैंड से पीछे करते हुए दो गांजा तस्करों को पुलिस ने परसुडीह के सालगाझड़ी रेलवे फाटक से दबोचा

You may have missed