महंगाई, तानाशाही, बढ़ती बेरोजगारी, समेत तमाम मुद्दों पर महा रैली में भाग लेने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):- सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जगदीश नारायण चौबे की अध्यक्षता में आदित्यपुर 2 रोड नंबर 7 स्थित मैदान में संपन्न हुआ. बैठक में सर्वसम्मति से 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित महंगाई, तानाशाही, बढ़ती बेरोजगारी, समेत तमाम मुद्दों पर महा रैली में भाग लेने हेतु जिले भर के खास करके आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अपील की गई है । जगदीश नारायण चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी जन ,महिला पुरुष रेल के रिजर्व डिब्बे मे सवार होकर 3 सितंबर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे । बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष छोटू राय किस्कू उपस्थित रहे । कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अंबुज कुमार को पिछले दिनों जो बाढ़ आई थी उसमें बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जन सेवा करने हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे के द्वारा एवं कांग्रेस जनों के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अवधेश सिंह को कोल्हान का कामगार कांग्रेस का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। आज के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे ,दिवाकर झा , अवधेश सिंह ,सुरेश धारी, रामा शंकर पांडे , जगन्नाथ महतो,गौरी शंकर प्रसाद, रिजवान खान ,सरदार करनैल सिंह ,दमयंती बांद्रा, मीना मुर्मू , गीता नाथ ,सुशीला हेमराम, ब्लू रानी चांद मुनि मुर्मू  समेत काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

Advertisements

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed