इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स का डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जोश इज हाई का हुआ शुभारंभ…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स (डिस्ट्रिक्ट-322 ए) का डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस जोश इज हाई का शुभारंभ शनिवार 8 अप्रैल को रांची हाइवे पर स्थित एक रिसोर्ट में हुआ. जमशेदपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विवेक चौधरी के नेतृत्व में  कांन्फ्रेंस का शुभारंभ कैबिनेट मीटिंग से हुआ. उसके बाद पहला बिजनेस सेशन हुआ. फिर मुंबई से आए मोटिवेशल स्पीकर डॉ.राजीव पुरी ने कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों को मोटिवेट किया. चार बजे से बैनर प्रेजेंटेशन शुरू हुआ, जिसमें सभी क्लब्स अपने बैनर के साथ किसी थीम पर रैली निकालते हैं.

Advertisements

सबसे अच्छे प्रेजेंटेशन को पुरस्कृत किया गया. शाम साढे 6 बजे कांफ्रेंस की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें सारे पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को सम्मानित किया गया.  कॉन्फ्रेंस चेयरमैन राहुल वर्मा और विवेक चौधरी ने सबका स्वागत किया. चीफ गेस्ट पीआईडी लायन विष्णु बाजोरिया का परिचय दिया गया. उन्होंने अपने भाषण में सबकी सराहना की और उनके द्वारा पुरस्कार भी दिए गए. कार्यक्रम के अंत में फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कमल जैन और सेकेंड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीमा बाजवेयी ने भी लोगों को संबोधित किया .धन्यवाद ज्ञापन डीपीआरओ सोनी मेहता ने दिया. अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

Thanks for your Feedback!

You may have missed