अनाथ और बेसहारा बच्चों को सहायता प्रदान हेतु कटिबद्ध जिला प्रशासन

Advertisements

चाईबासा:- एकदिवसीय फोकस ग्रुप डिस्कशन बैठक का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सेव् द चिल्ड्रेन संस्था द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल में आयोजित की गई। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी ने बताया की जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश में बाल संरक्षण प्रणालियों को ग्रामस्तर तक विकसित करने हेतु बैठक रखी गई है। जिसमें बाल संरक्षण कार्यप्रणाली तंत्र को लचीला एवं विकसित करने के लिए सभी प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता समुदाय के बीच समुह चर्चा किया जा रहा है।

Advertisements

सेव् द चिल्ड्रेन द्वारा समय-समय मानचित्रण कर कमजोर वर्ग के जोखिम वाले बच्चों को चिन्हित कर लाभ दिया गया है। इस बैठक में  कृष्णा कुमार तिवारी प्रोटेक्शन ऑफिसर ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा देखरेख एवं संरक्षण वाले बालकों को फॉस्टर केयर कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु फॉस्टर फेमिली चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। बाल कल्याण समिति के सदस्य जईदू करजी द्वारा निर्धारित सीट पर कमजोर वर्ग के बच्चों को नामांकन हेतु आवसीय विद्यालय के बारे में जानकारी दी गयी। सेव् द चिल्ड्रेन संस्था के श्रीमती दिव्या तिग्गा ने कहा कि बाल देखरेख संस्थान एवं सम्प्रेषण गृह में आवासित बच्चों को मानसिक तनाव एवं अवसादो को कम करने हेतु मास्टर प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। जिससे बच्चों में सृजनात्मक विकास विकसित हो सके। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया की आने वाले 14 मार्च से बाल देखरेख संस्थानों में आवासित बच्चों की विशेष प्रशिक्षण आरम्भ की जाएगी।

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

You may have missed