एमजीएम में जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण

0
Advertisements

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच रोटी बैंक और जुबिली पार्क मॉर्निंग वॉकर्स फीमेल ग्रुप की ओर से शरबत और फल का वितरण किया गया। मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की प्रमुख प्रेम लता अग्रवाल ने बताया कि पूरे गर्मी तक यह कार्यक्रम होता रहेगा। मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की बहनें रोटी बैंक से विगत नौ वर्षो से जुड़ी हैं। हर माह की अंतिम रविवार को एमजीएम अस्पताल मरीजों एवं उनके परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया जाता है। रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा कि अबतक रोटी बैंक के माध्यम से 75 लाख से अधिक जरुरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है। यह अपने आप मे एक बड़ा रिकार्ड है। कार्यक्रम में ममता अग्रवाल, शरदा रिगसीया, मीना शराफ, माधव, सीता बाई, गीता अग्रवाल,आशा,मनजु कावटिया, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, देवाशीष दास मौजूद थे।

Advertisements
See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

Thanks for your Feedback!

You may have missed