संस्था समाधान की बैठक में आगामी कार्य योजनाओं पर हुई चर्चा

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : सामाजिक संस्था समाधान की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ट्यूब मेकर्स क्लब के समुद्र कॉंफ़्रेंस हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाधान की अध्यक्ष पूनम विग ने किया। इस दौरान संस्था के भावी कार्ययोजनाओं एवं उनके क्रियांवयन के आशय में विस्तृत चर्चाएं हुई। तय हुआ की पर्यावरण दिवस के मौके पर समाधान संस्था वृक्षारोपण करेगी और यह मुहिम मॉनसून में नियमित रूप से संचालित की जायेगी, साथ ही पॉलिथीन से लोगो और दुकानदारों को दूर करने के उद्देश्य से शहर के सब्जी बाजारों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और इन क्षेत्रों में कपड़ा से बना थैला भी वितरित किया जायेगा संस्था द्वारा जल संकटग्रस्त बागबेड़ा, घाघीडीह, कीताडीह, जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर द्वारा की जा रही जलापूर्ति सेवा पर उत्पन्न व्यय के आशय में चर्चा हुई।

Advertisements
Advertisements

साथ ही इस अभियान में उल्लेखनीय सहयोग देने के लिए संस्था की बीना खिरवाल, पूनम साहू, पूनम विग, कुलजीत सदाना, किरण साव, अमिता महेंद्रु, सुनीता सचदेव का अभिनंदन हुआ। संस्था द्वारा तय हुआ की पटमदा की एक सरकारी विद्यालय की मेधावी छात्राओं को स्वालंबी बनाने निमित्त उन्हें पांच सिलाई मशीन मुहैया कराई जायेगी। वहीं समाधान संस्था की सबसे प्रमुख आयोजन ‘सामूहिक शुभ विवाह’ को पुनः आयोजित करने को लेकर भी चर्चाएं हुई। मालूम हो की कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 से सामूहिक विवाह आयोजन स्थगित की गई थी। सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों पर गहन विमर्श के बाद सहमति जताई। बैठक का आयोजन समाधान के रमेश खंडेलवाल के संयोजन में हुई। धन्यवाद ज्ञापन अमिता महेंद्र ने किया। इस दौरान विशेष रूप से समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, अध्यक्ष पूनम विग सहित कुलजीत सदाना, डॉ. नीलम सिन्हा, बीना खिरवाल, रमेश खंडेलवाल, पूनम साहू, अमरजीत सिंह राजा, अंकित आनंद, अमिता महेंद्रु, सुनीता सचदेव, कमलेश विभार, अनीता विभार मौजूद रहें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed