उलीडीह में विकलांग गोलगप्पा विक्रेता को बुरी तरह पीटा…

0
Advertisements

जमशेदपुर :– मानगो उलीडीह टैंक रोड के चौराहे में आठ वर्षों से गोलगप्पा बेच रहे अजय साव को गोलगप्पे देने में देरी होने के कारण तीन लड़कों ने बर्बरता पूर्वक डंडे से पिटाई किया। गोलगप्पे सहित सारे बर्तन सड़क पर फेंक दिए । अजय साव ने रोते हुए मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया अजय साव ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि तीन युवक आए और गोलगप्पा मांगने लगे अजय गोलगप्पा का मसाला बनाने लगा जिसमें थोड़ा विलंब हो गया जिसपर लड़के उग्र हो गए डंडे से बर्बरता पूर्वक अजय की भरपुर पिटाई करने के साथ ही गोलगप्पे रखे सारे बर्तन को बीच सड़क में फेंक दिया । मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाने में मामले की जानकारी दिया । मौके में जब प्रशासन की लोग पहुंचे तब तक अपराधी फरार हो चुके थे अजय ने पूरे मामले की लिखित जानकारी उलीडीह थाने में दिया है अजय के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने देखा कि अजय का पूरा परिवार भयभीत डंडे के सहारे अजय चल रहा है अजय की पिटाई देख पूरा परिवार भयभीत हो गया है भय के कारण अजय साव का पुरा परिवार शहर छोड़ वापस अपने गांव गया चले जाने की बात कह रहा है ।

Advertisements
Advertisements
See also  "रांची में समाजवादी पार्टी की कार्यशाला: संगठन को सशक्त बनाने पर जोर", कोल्हान प्रभारी डॉ ओ पी आनंद भी थे मौजूद...

Thanks for your Feedback!

You may have missed