अयोध्या में बन रहे मंदिर में श्रद्धालुओं दिसंबर 2023 से कर सकेंगे रामलला के दर्शन,
अयोध्या (एजेंसी): रामभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर दिसंबर 2023 तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. भारत समेत दुनिया भर के श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट के हवाले से सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले भी राम मंदिर निर्माण का काम देख रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा था कि मंदिर का मुख्य परिसर 2023 के अंत तक तैयार हो जाएगा और उसके बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकेगा. राम मंदिर में भले ही श्रद्धालु दिसंबर 2023 से ही पूजा शुरू कर सकेंगे, लेकिन पूरे परिसर का निर्माण 2025 तक ही होने की उम्मीद है. मंदिर परिसर में ही म्यूजियम, डिजिटल आर्काइव और एक रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया जाएगा. म्यूजियम और आर्काइव के माध्य से लोग अयोध्या और राम मंदिर के इतिहास के बारे में जान सकेंगे. इसके अलावा हिंदू संस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा.
मंदिर निर्माण से जुड़े लोग इस साल की शुरुआत से कई बार दोहरा चुके हैं कि दो साल के भीतर मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी और आम श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन की अनुमति होगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिसंबर 2023 तक मंदिर का काम लगभग पूरा हो जाएगा और लोग भगवान राम की पूजा-अर्चना कर सकेंगे.
Ram Temple in Ayodhya to open for devotees by December 2023: Sources pic.twitter.com/zrpvu3Mi38
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2021