देवेंद्र फडणवीस ने कहा था आदित्य को CM बनाकर दिल्ली चला जाऊंगा’, उद्धव ठाकरे ने बयां किया 2019 का दर्द…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में उनसे कहा था कि वह आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपकर खुद केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे.

Advertisements

शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में उनसे कहा था कि वह भाजपा के साथ हुए पावर-शेयरिंग फॉर्म्युले के तहत उनके बेटे आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले सीएम के रूप में तैयार करेंगे. ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह अगले दो से तीन वर्षों में शिवसेना को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपकर केंद्र की राजनीति में चले जायेंगे. धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि तत्कालीन भाजपा प्रमुख अमित शाह शिवसेना (अविभाजित) के साथ गठबंधन के खातिर ‘मातोश्री’ (ठाकरे परिवार का निजी आवास) आए थे.

 

उन्होंने कहा कि उस समय, देवेंद्र फडणवीस को दिवंगत बाल ठाकरे के कमरे के बाहर बैठाया गया था, जबकि दोनों नेताओं (शाह और ठाकरे) ने गठबंधन के तौर-तरीकों पर बंद कमरे में चर्चा की थी. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अमित शाह ने मुझे यह आश्वासन दिया गया था कि मुख्यमंत्री का पद 2.5 साल (भाजपा और अविभाजित शिवसेना के बीच) के लिए साझा किया जाएगा. बाद में, देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे कहा, उद्धव जी, मैं आदित्य को 2.5 साल के लिए तैयार करूंगा. हम उन्हें 2.5 साल के बाद सीएम बना सकते हैं. मैंने उनसे (फडणवीस) कहा कि वह (आदित्य) अभी अपना चुनावी करियर शुरू कर रहे हैं. कुछ भी मत डालो उनके मन में.’

Thanks for your Feedback!

You may have missed