राहगीरों को हेलमेट बाँट कर युवा शक्ति दल के सक्रिय सदस्य देवा ने मनाया जन्मदिन…

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर / सरायकेला :- सड़क पर बिना हेलेमट के गाड़ी चल रहे लोगों को जागरूक करते हुए आज युवा शक्ति दल के सक्रिय सदस्य देवा के जन्मदिन पर संस्था के तरफ से राहगीरों को हेलमेट बांटा गया । इस दौरान संस्था के लोगों न बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोग हर रोज हेलमेट पहन कर ही घर से निकलें। ताकि सड़क हादसे में जान ना गवानी पड़ें । इस दौरान सुरक्षा के प्रति सदस्यों की जागरूगता देख आदित्यपुर थाना प्रभारी ने भी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सचिन अग्रवाल, सुमित कुमार, कमल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, देव कुमार, सानू, समीर, अभिषेक, रौशन कुमार , राहुल सिंह, सूरज कुमार सिंह एवं संस्था के अन्य साथी मौजूद रहें ।
Advertisements

Advertisements

