पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार हुए शहीद, एक नक्सली ढेर

Advertisements
Advertisements

लातेहार//सलैया:- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ लातेहार थाना क्षेत्र स्थित सलैया जंगल में हुई. मुठभेड़ सुरक्षाबलों और जेजेएमपी संगठन के बीच हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया. जबकि झारखंड जगुआर के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को इलाज के लिए रांची लाया गया जहां मेडिका हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई. घायल राजेश कुमार को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया था.

Advertisements
Advertisements

शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार

एके-47 समेत कई हथियार बरामद
पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि सलैया में नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जंगल में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एके-47 समेत कई हथियार बरामद किये हैं. सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

See also  आदित्यपुर : जुलुमटांड़ में असामाजिक तत्वों ने कार में लगा दी आग, थाने में शिकायत

You may have missed