साकची कब्रिस्तान में हो रहे निर्माण के विरोध में भाजपा का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, पुलिस के साथ धक्का मुक्की
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित कब्रिस्तान में चल रहे निर्माणकार्य के विरोध में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के समझ धरने पर बैठ गए. इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार को निशाने पर लेकर मौलाना सरकार का नाम देते हुए नारेबाजी की गई. मौके पर गहमा गहमी को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई. इसी बीच माहौल बिगड़ता चला गया जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का मुक्की की नौबत आ गई. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बावजूद इसके भाजपा कार्यकर्ता शांत नहीं हुए और अपनी मांगों पर अटल रहे. सभी उपायुक्त कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. बता दे कि साकची कब्रिस्तान परिसर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसे अवैध करार देते हुए भाजपा इसका विरोध कर रही है वहीं कब्रिस्तान प्रबंधन का कहना है कि यह निर्माण पुराने निर्माण को तोड़कर किया जा रहा है इसलिए यह अवैध नही है.