बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से 10 दिनों से पानी सप्लाई नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर 28 नवंबर को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना से 10 दिनों से पानी सप्लाई नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन का अगुवाई करते हुए।सुबोध झा एवं अजय ओझा । आज दिनांक 28 नवंबर को बागबेड़ा हौसिंग कालोनी जलापूर्ति योजना से 1140 क्वार्टरों में आज 10 दिनों से पानी की आपूर्ति मोटर जल जाने एवं स्टार्टर खराब होने के कारण बंद पड़ी हुई है। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा कोलोनी की जनता बार-बार झूठे आश्वासन के चक्कर में चुप थी। बागबेड़ा की जनता को जब पता चला कि आज भी पानी नहीं आएगा अभी स्टार्टर बनने के लिए कोलकाता गया है या जाएगा तो लोग बागबेड़ा के पानी टंकी एवं फिल्टर प्लांट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता अजय ओझा ने सिविल एसडीओ श्री मीणा जी से बात किया ।एस डी ओ साहब ने कहा है। कल आप लोग आए और मिले इसका समस्या का समाधान यथा यथा शीघ्र किया जाएगा। कॉलोनी वासियों का प्रदर्शन समाप्त किया गया और कल सभी लोग डीसी और एसडीओ से मिलेंगे यथा शीघ्र समाधान नहीं होगा बड़े पैमाने पर जन आंदोलन किया जाएगा। ईश्वर टुडू ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना पंचायत की बस की बात नहीं है पंचायत प्रतिनिधियों को इस योजना को सरकार एवं विभाग को सौंप देनी चाहिए। विनोद सिंह, विनय सिंह ने कहा फिल्टर प्लांट से आ रहे हैं पानी पीने योग्य नहीं है। जिला प्रशासन अभिलंब पंचायत से अधिकार छीन कर विभाग को शुद्ध पीने योग्य पानी बागबेड़ा को सप्लाई करें। रितु सिंह प्रभा हास्दा एवं प्रमिला पांडे ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए ।नहीं तो हम सभी जिस प्रकार से सुबोध झा के अगुवाई में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बाग बड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने के लिए विधानसभा का घेराव भूख हड़ताल और अनशन किए हैं ठीक उसी प्रकार से भाग बड़ा कॉलोनी को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे । और ग्राम वासियों के सहयोग से बड़े जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।कल सभी लोग डीसी को मांग पत्र सौंपेंगे आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअजय ओझा कांग्रेस नेता विनोद सिंह समाजसेवी ईश्वर टू डू राजेश पांडे अमित कुमार विजय उपाध्याय संजय सिंह संकटा सिंह दीपक दुबे रितु सिंह पवार का प्रमिला पांडे एसकेपी जसवाल विनय सिंह शंभू जसवाल अजय उपाध्याय विजय सिंह धर्म प्रकाश तिवारी विजय दुबे रंजीत सिंह संतोष सिंह एवं सैकड़ों को निवासी शामिल थे।

Advertisements

You may have missed