प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से दुर्गा पूजा मैदान की साफ-सफाई एवं कूड़ादान की व्यवस्था कराने की  किया  गया  मांग

Advertisements

गम्हरिया/आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-रश्मि साहू जिला अध्यक्ष भाजपा, महिला मोर्चा सरायकेला खरसावां  ने उपरोक्त विशय पर  ध्यान आकर्षित करते हुए  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कहा गया  कि गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत शहरी  क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की सीमा पर स्थित दुर्गा पूजा मैदान में लाॅकडाउन की अवधि में विगत कुछ दिनों से सब्जी बाजार लगाया जा रहा है। कूड़ादान की व्यवस्था नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेता बची हुई सब्जी दुर्गा पूजा मैदान में यहाँ वहाँ छोड़ कर चले जाते हैं। बारिश  के मौसम में इन सड़ी गली बची सब्जीयों के कारण क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। आस पास के घरों में निवास के करने वाले और दुकानदार बदबू से काफी परेषानी हैं। उक्त वर्णित स्थल की सफाई करवाकर वहाँ कूड़ादान की व्यवस्था एवं प्रतिदिन कचड़े का निश्पादन कराने की मांग कि गई ।

Advertisements

 

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed