आरपीएफ को बर्खास्त करने की मांग, आदिवासी युवक की गुप्तांग छड़ घुसेड़ने का मामला गरमाया

0
Advertisements

बिमलगढ़ । ओडिशा के बिमलगढ़ में आरपीएफ की ओर से दो आदिवासी युवकों को कोयला चोरी के आरोप में पकड़े जाने और उनके साथ अमानवीय हरकत करने के तीन दिनों बाद छोड़ दिया गया था. आदिवासी युवकों का आरोप है कि उनके गुप्तांग में छड़ घुसेड़ दिया गया था. इसके विरोध में ही आज बिमलगढ़ आरपीएफ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में बनई विधायक भी शरीक हुए थे.

Advertisements
Advertisements

घंटों हुए प्रदर्शन के बाद राउरकेला एसपी ने माममले को गंभीरता से लिया और एसडीपीओ को मामले की जांच का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी और आरोपी आरपीएफ के खिलाफ कड़ा कार्रवाई भी की जाएगी. जांच अधिकारी से एसपी ने साफ कहा है कि अगर लापरवाही हुई तो सजा भुगतनी होगी.

इस दौरान आरपीएफ के सहायक कमांडेंट भी मौजूद थे. कमांडेंट को भी इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. घेराव करने वाले लोगों का आरोप है कि जब से बिमलगढ़ में आरपीएफ थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने प्रभार संभाला है तब से ही यहां का कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. बनई के विधायक ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो गांव के लोग रेल चक्का जाम करेंगे.

See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

Thanks for your Feedback!

You may have missed