Delhi Crime S2 : Netflix पर 26 अगस्त को होगा दिल्ली क्राइम सीजन 2 का प्रीमियर, कई अभिनेताओं का लुक जारी

0
Advertisements

मुंबई : नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज ‘‘दिल्ली क्राइम’’ का दूसरा सीजन 26 अगस्त से शुरू होगा. स्ट्रीमिंग मंच ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (शेफाली शाह) एक और अहम मामले की जांच में अपनी टीम का नेतृत्व करती दिखाई देंगी. उनकी टीम में नीति सिंह (रसिका दुग्गल) और वर्तिका का बायां हाथ माने जाने वाला भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी (राजेश तैलंग) शामिल होंगे. दिल्ली क्राइम के पहले सीजन की तरह ही दूसरा सीजन भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 2020 में पहले सीजन ने 48वें अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता था. ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन की पटकथा मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप और इंशिया मिर्जा ने लिखी है. इसके संवाद विराट बसोया और संयुक्था चावला शेख ने लिखे हैं।”

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed