Advertisements

कोचस (रोहतास) बारिश होने के कारण बने मिट्टी के मकान का स्थिति जर्जर हो गई है क्या पता कब अनहोनी हो जाए। वहीं परसथुआ बाजार मे बने मिट्टी के गौशाला मे एक मवेशी के दब जाने के कारण मौत हो गई जबकि उसके बछड़े के पैर टूट जाने के कारण घायल हो गया। पीड़ित परसथुआ के नारायण राम बताए जा रहे है। पीड़ित ने बताया यह घटना तब घटी जब हमने मिट्टी के मकान मे मौसम को देखकर मवेशी को बांधा था तभी मिट्टी का घर दरार छोड मिट्टी धीरे-धीरे गिरने लगा। तभी मिट्टी गिरते देख मवेशी मालिक ने अपने पशुओं को खोलने गया तभी मिट्टी का मकान धराशाई होकर गिर पड़ा जिसके कारण मवेशी की दब जाने के कारण मौत हो गई। मकान गिरने के बाद आसपास के लोगों ने दौड़ा किसी तरह मवेशी को बाहर निकाला गया लेकिन मवेशी मर चुकी थी। उसके बाद मवेशी के बछड़े को निकालकर इलाज कराया गया, वहां के स्थानीय ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधियों ने कहां की नारायण राम एक गरीब परिवार से आते हैं इनके पास रहने का कोई बढ़िया सा घर नहीं है।

Advertisements

You may have missed