ब्राउन शुगर बिक्री का विरोध करने पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज
जमशेदपुर । जमशेदपुर में अगर कोई ब्राउन शुगर भी बेच रहा है तो उसका विरोध नहीं करना है क्योंकि गैंग के लोग इतने ताकतवर हो गए हैं वे हमला करने और करवाने से भी नहीं चुकते हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला सीतारामडेरा के स्लैग रोड से सामने आया है. यहां पर रोहित मुखी पर कारोबार से जुड़े लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में हमला करने का आरोप प्रदीप मुखी, प्रेम मुखी, छोटू मुखी व अन्य पर लगाया गया है. घटना के बाद रोहित को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोहित का कहना है कि ब्राउन शुगर की बिक्री बस्ती में होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बराबर लगा रहता है. इस कारण से खासकर महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो रहा है. घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है.