बाइक की ठोकर से साइकिल सवार घायल, गंभीर
Advertisements

राजनगर । सरायकेला-खरसावां जिले से टाटा-चाईबासा मार्ग के राजनगर बाघराईसाई के पास बाइक की ठोकर से साइकिल सवार प्रेमचंद घायल हो गये. घटना के बाद घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर हालत में सुधार नहीं आने पर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि प्रमचंद की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
Advertisements

Advertisements

बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से बाइक समेत भागने में सफल रहा. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमचंद राजनगर की तरफ गए हुए थे. इसी क्रम में वे वापस लौट रहे थे. प्रेमचंद तरडीह के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिवार के सदस्यों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.
