साइबर बदमाशों ने केवाईसी अपडेट के नाम पर उड़ाए 18 हजार
जमशेदपुर । केवाईसी अपटेड करने के नाम पर एक बार फिर से साइबर बदमाश सक्रिय हो गए हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला मंगलवार को साकची चेनाब रोड से सामने आया है. यहां पर रामा राव की मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि पंजाब नेशनलल बैंक से बोल रहे हैं. क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन करना है. इसके बाद वीडियो कॉल करके रामा राव को अपने झांसे में ले लिया. इस बीच स्क्रीन शार्ट भी भेजने के लिए कहा गया.
सक्रीन शार्ट भेजते ही उनके खाते से 18 हजार रुपये की निकासी हो गई. इसके बाद रामा राव दौड़े-दौड़े साकची थाना और बिष्टूपुर थाने में पहुंचे. साथ ही इसकी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक में भी जाकर दी. इसके बाद उनके खाते से लेन-देन को बंद करवाया गया. घटना के बाद मोबाइल नंबर का लोकेशन लेने की कोशिश कर रही है.