साइबर बदमाशों ने उलीडीह में खाते से उड़ाए 50 हजार
Advertisements
जमशेदपुर । मानगो मून सिटी रोड़ निवासी राजेंद्र सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गए. राजेंद्र सिंह ट्यूब कंपनी से रिटायर हुए हैं. राजेंद्र सिंह का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मानगो शाखा में है. एसबीआई योनो एप का फोटो भेजकर उनके खाते से आसानी से पचास हजार रुपये की ठगी कर ली गई. जब रकम की निकासी की गई तब राजेंद्र सिंह बैंक के पास ही खड़े थे.
Advertisements
रुपये की निकासी होते ही वे बैंक के भीतर गए और अपने अकाउंट को फ्रिज करवा दिया. इसके पहले साइबर अपराधी पूछते गए और वे सबकुछ बताते चले गए. उनकी खाते से पचास हजार रुपये साइबर बदमाशों ने निकाल लिए. घटना के बाद इसकी शिकायत उलीडीह थाने में की गई.