भाकपा माओवादी एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने किया सरेंडर , लोहरदगा पुलिस को मिली सफलता

Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोहरदगा:-  झारखण्ड राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, रांची के निर्देशानुसार झारखण्ड पुलिस सभी नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई में लगातार प्रयत्नशील है और इस दिशा में पुलिस को निरंतर सफलताएं भी मिल रही हैं। राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण आत्मसमर्पण नीति “नई दिशा” भी नक्सली संगठनों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। परिणाम स्वरूप भाकपा (माओ) समेत अन्य कई प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के नक्सली झारखण्ड पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरकार की इस नीति की सफलता से झारखण्ड पुलिस उत्साहित है तथा झारखण्ड को नक्सल मुक्त राज्य बनाने को कृतसंकल्पित है। इसी कड़ी में बुधवार को प्रतिबंधित भाकपा (माओ) संगठन के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण नीति “नई दिशा” के तहत उपायुक्त लोहरदगा, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा, समादेष्टा सीआरपीएफ- 158 बटालियन लोहरदगा एवं पुलिस उपाधीक्षक (अभियान), लोहरदगा के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

Advertisements
Advertisements

बताया गया है कि पुलिस के द्वारा हाल में चलाये गये विशेष अभियान “डबल बुल”, तदोपरांत पुलिस की बढ़ती दबिश, संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर तथा झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उक्त नक्सली ने आत्मसमर्पण किया। उसे उसके विरूद्ध दर्ज सभी काण्डों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना, डीडीसी गरिमा सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, अभियान डीएसपी दीपक पांडेय, सीआरपीएफ कमांडेंट 158 बटालियन प्रभात कुमार संदवार, एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सदर थानेदार मंटू कुमार, सेन्हा के सूरज प्रसाद, बगड़ू थानेदार राजन कुमार सिंह, भंडरा थानेदार अभिषेक तिवारी, किस्को थानेदार अभिनव कुमार, कैरो किरण पंडित, कुडू थानेदार अनिल उरांव, यातायात प्रभारी संतोष यादव समेत विभिन्न थानों के थानेदार व पुलिस के जवान मौजूद थे।

You may have missed