सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संयुक्त रूप से मनाया शिक्षक दिवस
जमशेदपुर : प्रख्यात शिक्षाविद्, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को सी पी समिति मध्य विद्यालय और राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल केबुलबस्ती ने संयुक्त रूप से विद्यालय सभागार में मनाया, कार्यक्रम की शुरुवात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष दीप जला कर और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई, मौके पर उपस्थित विधालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा की कोई भी शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं, शिक्षक भविष्य निर्माता होते है उन्हे चाहिए की वो बच्चो की भावना को समझते हुए उनके अनुरूप अपनी शिक्षण पद्धति को तैयार करे, उन्हें पढ़ाई बोझ ना लगे बल्कि उन्हें यह समझाए की शिक्षा उनके जीवन को श्रेष्ठ बनाएगी और आने वाले समय में यह जीवन की मुख्यधारा में लाने में सहायक साबित होगी। कार्यक्रम को महासचिव परमानंद कौशल ने भी संबोधित किया, स्कूल की छात्रा सुमन ने शिक्षक दिवस और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालने का कार्य की, बच्चो के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षको को विधालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार, महासचिव परमानंद कौशल, उपाध्यक्ष सालिक देवांगन, सचिव ओम प्रकाश साहू, रेमन कुमार और अकेंक्षक राकेश कुमार ने सम्मानित किया, सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सी पी समिति मध्य विद्यालय के अमित कुमार सिंह, त्रिलोचन कौर, कौशिक दत्ता, संगीता मेरी सुरेन, सीमा,अर्चना सिंह, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, चांद सिंह, हीरा दास मानिकपुरी, गुरुपदो गोप, तारकेश्वरी देवी, निधि गुप्ता, राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की शिक्षको में संगीता श्रीवास्तव, निर्मला कौर, रीता शर्मा, कुमकुम सिंह, अंजली शर्मा, दीक्षा कुमारी, अंजली ओझा, कृतिका सिंह, सारा मसीह, निशा जायसवाल, मनप्रीत कौर। बच्चो ने शिक्षको के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य प्रस्तुति भी दी, कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संगीता श्रीवास्तव ने दिया।