कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के मुतुरखाम,मानुसमुड़िया,पाथरा,पाठपुर,खेडुआ,चिगड़ा,माटिहाना में बुधवार को कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया. इसमें सैकड़ों लोगों को टीका दिया गया. मुतुरखाम में 180, मानुसमुड़िया 200, पाथरा 110,पाठपुर में 140,खेडुआ 60,चिगड़ा 90,माटिहाना में 110 लोगों को वैक्सीन दिया गया. मौके पर एएनएम रीना माहातो, माला रानी माइति, रेवती नायक, सुनीता सिंह, नमिता कुमारी, सुकेसिनी बीर, संयुक्ता सीट, माधवी मंगल, अनुराधा मिश्रा, काजल चौधुरी, शिक्षक प्रणव घोष, रूपक दे, रवींद्र जेना, दिलीप बेरा, चंद्र नायक,चिरंजीत दास आदि उपस्थित थे.
Advertisements

Advertisements
