फिर बढ़ा कोरोना का आकड़ा:-बीते 24 घंटे में 44 हजार नए मामले, केरल-महाराष्ट्र में बढ़े केस

Advertisements

झारखंड:- केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। दो दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।  देश में पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही 496 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, 32, 988 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। देश में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे मामलों में 36 हजार से ज्यादा नए मामले सिर्फ केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। यानी देश में 79 फीसदी हिस्सा सिर्फ इन्हीं दोनों राज्यों का है। केरल में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, और 162 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 159 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना सक्रिय की संख्या तीन लाख 44 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं,  विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

Advertisements

You may have missed