आदिवासी स्वशासन व्यवस्था द्वारा संविधान दिवस मनाया गया
जमशेदपुर : संविधान दिवस के अवसर पर ग्रामीण एवं लोगों के बीच संवैधानिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदिवासी स्वशासन के अगुवाओ व ग्रामीणों द्वारा मूलवासी संघ के सहयोग से परसुडीह हलुदबनी सिद्धू-कान्हू चौक लोहिया भवन परिसर में संविधान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पण कर संविधान से संबंधित तक्क्तियों एवं राष्ट्रीय ध्वज एवं बजे-गाजे के साथ तकरीबन सैकड़ो की संख्या में सिद्धू कान्हू चौक से त्रिवेणी चौक, परसुडीह बाजार मेन रोड, टेम्पो स्टैण्ड आदि जगहों से होते हुए पुनः लोहिया भवन हलुदबनी क्षेत्र तक जागरूकता रैली निकाली गई । तत्पश्चात लोहिया भवन प्रांगण में संवैधानिक संवाद सत्र शुरू किया गया। तथा सम्मानित अतिथियों व ग्रामीणों को एकजुट कर कार्यक्रम के महत्व व उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
मौके पर मुख्य वक्ता मूलवासी संघ के मिथिलेश रजक द्वारा संविधान विषय पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि संविधान पढ़ने पर लोगों को अपने हक व अधिकार की पूर्ण जानकारियां मिलती है।संविधान में वह सारे अधिकार प्रदत्त हैं। जो आम आदमी को चाहिए। समाजसेवी जयपाल सिरका ने ग्रामीण एवं आदिवासी हितों की बात का व पैसा अधिनियम तथा क्या फायदा होगा पैसा अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। वक्ता नरेश दास,रंजीत बस्के एवं अशोक कुमार ने भी संविधान से संबंधित अपने विचार रखे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक संविधान गीत से प्रारंभ हुआ शपथ ग्रहण श्री हरिनाथ कुमार द्वारा कराया गया। संविधान की प्रस्तावना मुखिया सुश्री सुमन सिरका द्वारा पढ़ा गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडा नेपा गागराई द्वारा, स्वागत एवं संचालन मुंडा रामचंद्र तियू द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन निमाई हेंब्रम द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ढाटु हेम्बरम,कैप्टन पूर्ति,संगी बिरूली,लक्खी चरण हेंब्रम,हेटो पूर्ति,सामू हेंब्रम,खुदीराम हेंब्रम,धामू पूर्ति,खत्री सिरका,पंचायत सस आरती करवा उप मुखिया उषा सिंह वार्ड सदस्य राजेश गुप्ता,सिनी हेम्बरम,मूल निवासी संघ के सदस्य एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।