Advertisements

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आए थे. इसके बाद टेस्ट कराया तो संक्रमित होने की जानकारी मिली. राहुल गांधी ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से मैं अपील करता हूं कि वे सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन करें और सुरक्षित रहें.

Advertisements

राहुल गांधी ने अभी रविवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तहत आने वाले दिनों में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया था, उसके पहले वो केरल की यात्रा पर थे.

You may have missed