एसबीयू में क्वांटम साइंस और तकनीक पर हुआ सम्मेलन


रांची:- एसबीयू के फैकल्टी ऑफ एप्लाइड साइंसेज द्वारा आईक्यूएसी और आईआईसी के सहयोग से आज क्वांटम साइंस और तकनीक पर विवि सभागार में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अपने उदगार व्यक्त करते हुए परड्यू विश्वविद्यालय, अमेरिका के डॉ. आलोक आर. चतुर्वेदी ने क्वांटम डिसीजन थ्योरी पर अपनी बातें रखी। उन्होंने क्लासिकल थ्योरी की तुलना में क्वांटम थ्योरी को सर्वव्यापी बताया। इस संदर्भ में उन्होंने शेयर मार्केट का भी उदाहरण दिया। उन्होंने वृहत् परिप्रेक्ष्य में क्वांटम कम्प्यूटिंग के इस्तेमाल पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बीआईटी लालपुर सेंटर के डॉ. कुंतल मुखर्जी ने क्वांटम वर्ल्ड की खूबियों और कार्यप्रणाली पर अपना विचार रखा। उन्होंने क्वांटम मशीन लर्निंग, सुपरपोजिशन और क्वांटम इनफॉर्मेशन सॉफ्टवेयर कीट के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में बोलते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने क्वांटम मूवमेंट और दूसरे अणुओं से इसकी भिन्नता पर चर्चा की। उन्होंने आज के दौर में इसके इस्तेमाल पर जानकारी देते हुए भौतिक विज्ञान समेत अन्यान्य क्षेत्रों में इसके उपयोग पर भी अपनी बात कही। टेलीपैथी और एमआरआई का उदाहरण देते हुए उन्होंने इसके दूरगामी इस्तेमाल की बात की।
विवि के माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने क्वांटम विज्ञान के विभिन्न आयामों के बारे में बताया। उन्होंने इसकी आवश्यकता पर अपना विचार प्रस्तुत किया। उपस्थित श्रोताओं के समक्ष सेमी कंडक्टर फिजिक्स की उत्पत्ति पर भी उन्होंने बात की।
कार्यक्रम के समापन सत्र में डॉ. पिंटू दास ने सम्मेलन से संबंधित अपना रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वागत भाषण डीन डॉ. पंकज गोस्वामी एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. नित्या गर्ग ने दिया। इस अवसर पर एसबीयू के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजन पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।


